Pages

Search This Blog

Friday, July 12, 2013

एंड प्राण ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली : फ़िल्मी खलनायकी का सुनहरा युग इतिहास बना

एंड प्राण ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली : फ़िल्मी खलनायकी का सुनहरा युग इतिहास बनाwww.jaamosnews.com
Jul. 12  
सदी के खलनायक और प्राण या एंड प्राण ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ले कर फ़िल्मी अदायगी के एक सुनहरे युग को इतिहास बना दिया|
और प्राण या एंड प्राण की हालत अस्वस्थ होने के कारण उन्हें बीते सप्ताह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । और प्राण ने लगभग चार सौ फिल्मों में काम किया है। बेवकूफ+ हलाकू +खानदान+औरत+बड़ी बहन+जिस देश में गंगा बहती है+हाफ टिकट+ शहीद+उपकार+पूरब और पश्चिम’+ गुमनाम+ कश्मीर की कली+एन इवनिंग इन पेरिस+ कब क्यूं और कहाँ+राजा और राना+विक्टोरिया २०३ +साधू और शैतान + ‘डॉन’ + दस लाख+जंजीर’+ बोबी +यमला जट्ट[पंजाबी] आदि प्रमुख है | ९३ साल के एंड प्राण को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया|इससे पूर्व भी कई बार उन्हें तकलीफ हो चुकी थी बीते साल के नवम्बर में तो उनके स्वर्गवास की खबर भी आ गई थी |
उन्होंने खलनायक+कामेडियन या चरित्र रोल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
पद्म भूषण से सम्मानित प्राण जैसा खलनायक बॉलीवुड में दूसरा कोई नहीं हुआ। कितने सितारे आये गये लेकिन प्राण का मुकाबला कोई नहीं कर पाया है। दर्जनों फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले फिल्म उपकार से चरित्र किरदार निभाने शुरू किये और उस में भी अपना लोहा मनवाया।इसीलिए पिक्चर की कास्टिंग में एंड प्राण या और प्राण लिखा जाने लगा था जिसकी पुनरावर्ती शशि कपूर के लिए की गई थी| इसके अलावा चांदी की छोटी सी शीशी से शराब की चुस्कियां लेने का अंदाज़ भी पहुत पसंद किया गया| प्रत्येक फिल्म में इनके नए गेटअप भी चर्चा में रहे हैं| उन्होंने एक किताब भी प्रकाशित करवाई जिसका विमोचन अमिताभ बच्चन ने किया था |
अप्रैल में हीरो से विलेन और फिर चरित्र अभिनेता के रूप में हिंदी सिनेमा पर लगातार ५ दशक तक राज करने वाले एंड प्राण को दादा साहेब फाल्के एवार्ड देने स्वयम केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी उनके निवास पर गए |
इससे पूर्व 1998 में फिल्‍मों से रिटायर हो चुके एंड प्राण को 2001 में ‘पद्मभूषण’ से सम्‍मानित किया जा चुका है.
खलनायकी का रोल ऐडा करते करते फ़िल्मी पर्दे पर घृणा पात्र के प्रतीक बन गए| उन्होंने चरित्र अभिनेता के रूप में भी अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी. उपकार में उनके मंगल चाचा के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी तरह जंजीर कठोर लेकिन दयालु पठान के रूप आज भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए हैं.for more please click this link www.jamosnews.com
Tags: Dada Saheb Falke award, Dilip Kumar, Manish TiwARI, Pran, Shammi kapoor, पद्मभूषण’

Thursday, July 11, 2013

अप्रवासन नीति में सुधार लाने से अमेरिका की अर्थ व्यवस्था में निश्चित रूप से क्रांतिकारी बढोत्तरी होगी

 अप्रवासन [ immigration  ]नीति  में सुधार लाने से अमेरिका की अर्थ  व्यवस्था में  निश्चित रूप से क्रांतिकारी  बढोत्तरी होगी|इसके समर्थन में व्हाईट  हाउस  बोर्ड ने एक स्टॉप मोशन विडियो जारी किया है इसमें ४००० फोटोज के माध्यम से बताया  गया है कि किस प्रकार नई अप्रवासन नीति से बहु आयामी सुधार होंगे|  नई  नौकरियों के अवसर पैदा होंगे+वेतन वृद्धि होगी+ वित्तीय घाटा कम होगा+और  नवीनीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा| 

Sunday, July 07, 2013

चौधरी अजित सिंह की ढाई घर की चाल वाले जेट एतिहाद एयर लाइन्स डील रूपी घोड़े की नकेल पी एम् ने खींच ली है

चौधरी अजित सिंह  की  ढाई  घर की चाल  वाले जेट एतिहाद  एयर लाइन्स डील रूपी घोड़े की  नकेल पी एम्  ने खींच ली है 
सत्ता शतरंज  की बिसात पर घोड़े की ढाई  घर की चाल चलने में  माहिर चौधरी अजित सिंह के घोड़े की नकेल कांग्रेस ने खींच ली है जिसके फलस्वरूप अब जेट एतिहाद  एयर लाइन्स की २ हजार करोड़ रुपयों की डील लटक गई है। 
   पिछले दिनों रालोद सुप्रीमो और एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह ने ड्रीम  लाइनर  ७ ८ ७ को इंग्लॅण्ड में लांच करने के लिए भारी भरकम लाव लश्कर [फ्री]वहां उतारा और इंग्लॅण्ड की सैर कराई ।प्रचारित  किया गया कि  अब दिल्ली से यूं के की उड़ान से एयर इंडिया की सारी दलिद्री दूर हो जायेगी दिल्ली और अमृतसर से बर्मिंघम के लिए उड़ान की घोषणा  भी  की गई  लेकिन दूसरी तरफ इस उड़ान के पर कतरने  के लिए जेट एतिहाद की संयुक्त उड़ान के लिए  सुरक्षित और सरंक्षित आकाश  की व्यवस्था भी करनी शुरू कर दी।  
 इस समझौते से पश्चिमी देशों के लिए  उड़ान आबू धाबी से हो कर जानी तय कर ली गई । ऐसे में अगर यह डील परवान चढ़ जाती है तो पश्चिम के  ट्रैफिक   को आबू धाबी की तरफ मौड़ दिया जाएगा  इस शतरंजी चाल को दूसरी एयर लाइन्स ने भी समझ लिया और प्रधान मंत्री के दरबार में फरयाद लगाई इसके अलावा चौधरी अजित सिंह ने इस डील के लिए प्रधान मंत्री के गले मढ़ने के लिए ब्यान बाजी भी शुरू कर दी जब इन सब का असर नही पडा तो अजित सिंह ने लोक सभा में  अपनी तीन सीटों  के सहयोग की कीमत  की एवज में डील को क्लियर  करवाने के लिए  श्रीमति सोनिया गांधी के दरबार तक भी पहुँच गये। शायद इस डील की सेंसरशिप  के लिए यहीं से संकेत जारी किये गए थे तभी यूं पी ऐ अध्यक्षा ने आगे का रास्ता दिखाते हुए कह दिया कि  देखेंगे  

Wednesday, July 04, 2012

इबाबत के महीने में ठंडक प्रदाता कूलर+फ्रिज को लेकर साम्प्रदाईक गर्मी सडकों पर उतरी

उत्तर प्रदेश के मेरठ हमेशा से ही  साम्प्रदाईक्ता की द्रष्टि से संवेदनशील रहा है पिछले कुछ दशकों से बाज़ार वाद के उभार में यह यह संवेदनशीलता दबी रही है मगर 04-07-2012 को अचानक बाज़ार के दो दिग्गजों के आपसी झगड़ों के कारण बरसों से दबी  साम्प्रदाईक भावना को चिंगारी मिल गई ।  लोग सडकों पर    उतर आये। पथराव हुआ  और साजिशन आतंकवादी   ताकतों के समर्थन में  नारे बाज़ी  भी हुई । दिल्ली रोड पर ट्रेफिक का जाम होना तो लाज़मी था।
   मौजूदा महीना इबादत का है हिन्दू जहां शिव शंकर के नाम की  कावण  उठा रहे है तो मुस्लिम भी  अपनों की याद में शबे बरात मनाते हैं  ऐसे पाक पवित्र महीने में  तीन  समुदाय[सिख++हिन्दु==मुस्लिम]] आमने सामने आ कर नफ़रत के खेल में डूब गए ।
   गर्मी के इस रिकार्ड तौड मौसम में फ्रिज++कूलरों से राहत मिलती है लेकिन इन दोनों  ठंडक  प्रदाता उत्पादों को लेकर  सोती गंज में साम्प्रदाईक पारा ऊपर उठ गया। कुदरत ने जहां ठंडी हवाओं की  छोटी  सी सौगात बक्शी वहीं नफ़रत क पारा ऊपर उठ गया \
  एक सिख व्यापारी रंजित सिंह  ने अपने पडौसी मुस्लिम व्यापारी युनुस  से  अपने होटल लिब्रा के लिए फ्रिज और  कूलरों का सौदा किया इसी लेन  देन  में दोनों में अमानत में खयानत क आरोप प्रत्यारोप लगे  विवाद  बड़ा  और बात समुदायों की प्रतिष्ठा पर आ गई ।एक पक्ष की भीड़ ने  सिख व्यापारी की पगड़ी  उछाल दी   नतीजतन  बबाल हो गया ।दूकान पर हुई दूकान दारों की बात सडकों पर आ गई । व्यापार संघ के दोनों सदस्य हैं सो बीच बचाव की कौशिश की गई मगर अलगाव वादी संघठन के समर्थन में नारे बाज़ी से व्यापारी नेता भी असहज दिखे।  हमेशा की तरह तहरीर पर कुछ  लोगों के विरुद्ध ऍफ़ आई आर  दर्ज हो गया है\सुरक्षा बल वापस बैरकों में भेज दिए गए हैं और  छेत्र  की पोलिस  हमेशा की तरह समस्या पर नज़र रखे हुए हैं\\
    इससे  एक बात तो अंडर  लाईन की ही जानी चाहिए कि [1]आतंकवादी संघठन के समर्थन में नारे बाज़ी के विषय में स्थानीय गुप्तचर एजेंसिओं  की अज्ञानता  किस हद तक क्षमेय  है[2] दिल्ली रोड पर भविष्य में  ट्रेफिक जाम से निबटने कोकोई कारगर यौजना बना ली जानी चाहिए \      [जमोस सबलोक]]
  इबादत के महीने में कूलर फ्रीज को लेकर सोती गंज में  साम्प्रदाईक बवाल 

Saturday, June 30, 2012

दिल के बहलाने को कश्मीरी जन्नत का ख्याल अच्छा ही है।

कश्मीर भारत  की जन्नत है  इसी जन्नत में एक सप्ताह बिता कर हम भी एक सप्ताह के लिए ही सही जन्नत नशीं हो  चुके हैं इसीलिए इस जन्नत की कुछ हकीकत गालिबन हमें भी  हो गई है।जाहिर है की बकौल ग़ालिब दिल के बहलाने को  जन्नत का ख्याल अच्छा ही है।
काश्मीर का दिल श्रीनगर और श्रीनगर की जान डल  लेक है।इस लेक की सफाई की  व्यवस्था के तमाम दावे केवल किताबी ही दिखाई दिए कुछ उदहारण  प्रस्तुत हैं
[1]डल  लेक पर हाउस बोट के वेस्ट  की निकासी और गंदे पानी के ट्रीटमेंट का कोई उपाय नहीं है
[2]डल  लेक के पानी में जीवन यापन करने वाली  मछलिओं  का शिकार करने वाले परिंदों और मानवों की कमी नहीं है लेकिन इस पानी में तैरने वाली काई+घास आदि की भी भरमार है[फोटो 1] जिसके फलस्वरूप साफ़ पानी को  नीचे तक देख पाना असंभव है ।
[3]डल  लेक को साफ़ करने को एक  मशीन  लेक में है मगर इसकी स्पीड बर्ष भर में ढाई  कोस ही है [फोटो 2]
[4]डल  का इलाका व्यापार की द्रष्टि  से महत्वपूर्ण है मगर सफाई की  बद इन्तेजामी व्यवस्था के तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह  लगा रही है  [फोटो 3]
[1] डल  में घास 

[2]घास साफ़ करने वाली मशीन एक किनारे लगी है 

[3]सफाई की बद इन्तेजामी 

[4]अनियंत्रित ट्रफिक 

[5]  कश्मीरी जन्नत ]
[5] आये दिन लगाने वाले ट्रेफिक जाम बेशक घाटी  में पर्यटकों की आमद और घाटी में सामान्य होते हालात का प्रदर्शन करते हों मगर ट्रेफिक पोलिस को भी कहीं न कहीं कटघरे में खडा करते ही है [फोटो 4]

Monday, June 18, 2012

राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़े जायेंगे नगर निगम के चुनाव

 भाजपा  द्वारा [लगता है] मेरठ  निगम के चुनाव भी दिल्ली की तर्ज़ पर ही   लड़े जायेंगे निगम स्तर के मुद्दों के बजाये यहाँ भी राष्ट्रीय समस्याओं को उभार कर जीत हासिल कर ली  जायेगी।अक्सर देखा गया है की  स्थानीय स्तर के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर  ही  लडे  जाते हैं मगर हाल ही में दिल्ली की तीनो स्थानीय इकाइयों पर भाजपा ने कब्ज़ा किया है इसके लिए वहां  पानी +सड़क+सफाई+अनाधिकृत  कालोनियों  आदि से  सम्बंधित   समस्याएं  गौण   रही और   राष्ट्रीय स्तर के महंगाई+भ्रष्टाचार+सीमा सुरक्षा  आदि मुद्दे फायदेमंद साबित हुए ।
   यही प्रयोग अब पार्टी मेरठ में भी करने जा रही है क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के युवा नेता वरुण गांधी ने18-06-2012 को  मेरठ में अपना पहला चुनावी  भाषण दिया लगभग 20 मिनट के इस भाषण में उन्होंने अपने राष्ट्रीय  विरोधी+सपा+बसपा+कांग्रेस को जम कर कोसा  ।
   मेरठ के शारदा रोड पर  भाजपा के   महापौर  प्रत्याशी हरिकांत  अहलुवालिया के पक्ष में आयोजित  इस जन सभा में  भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव वरुण  गांधी ने अपने राष्ट्रीय नेता और संभवत राजनितिक गुरु  अटल बिहारी वाजपई  के अंदाज़ को अपनाते हुए बड़े कूल  स्वभाव   में तंज़ कसे लेकिन अटल बिहारी वाजपई के भाषणों में व्यंग के साथ हास्य का पुट  भी बहुत  रहता था जिसका आज  के भाषण में सर्वथा अभाव दिखाई दिया । 
    कुछ व्यंगों की बानगी प्रस्तुत है 
 [1]अखिलेश  यादव  बहुत अच्छे कोमल दिल वाले इंसान है मगर उनपर जो उत्तर प्रदेश के शासन का बोझ  डाल   दिया गया है  उससे उनके कमजोर कंधे  झुक गए है।
[2]मायावती जो थी सो थी ये [अखिलेश] भी कम  नहीं  हैं।
[3]एक [अल्पसंखक]वर्ग विशेष को सुविधाएं देने के विरोध में  नहीं  इससे एक समाज का भला हो रहा है  मगर  सबके साथ यह व्यवहार होता तो पूरे  देश का भला होता 
[4]अखिलेश और में[वरुण] युवा होते हुए भी युवाओं को जोड़ नहीं पाए यह काम अन्ना हजारे ने कर दिया 
[5]कांग्रेस पर तो  सीधा प्रहार करते हुए कांग्रेस को महंगाई और भ्रष्टाचार  बढाने वाली  क्रूर सरकार बताया 
[6 ]में[ वरुण] अगर गांधी ना होता तो सांसद नहीं होता कहीं पोस्टर बॉय या अगली कतार में ताली बजाने वाला होता [
[7] भाजपा को भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी बताया राष्ट्रीय मुद्दों पर  लड़े  जायेंगे  नगर निगम के चुनाव 

Sunday, June 17, 2012

ग्लोबल सिटी गंगा नगर मेरठ में आज बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई।




ग्लोबल सिटी  गंगा नगर  मेरठ में  नवनिर्मित    शिव शक्ति  मंदिर प्रांगन में चल रहे मूर्ति प्राण  प्रतिष्ठा समारोह   के अंतर्गत चल रहे  5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों की  पहली प्रक्रिया में आज18 जून 2012 ईस्वी। सोमवार। उत्तरायण। ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल की  सुबह  बैंड बाजों के साथ  कलश यात्रा निकाली गई।
 इसमें ३३ सुहागिनों ने पीले अंगवस्त्र धारण करके सर पर जल कलश धारण किया और छेत्र की परिक्रमा भी की सबसे  पहले 
मंदिर प्रांगन में पूजा कराई गई फिर कलश यात्रा  का  संकल्प धारण कराया गया \रंग बिरंगे मिट्टी के कलश पर रौली+ आम के    पत्ते   +चुन्नी से सजाया गया  और उसके ऊपर  नारियल फल सजाया गया    इसके उपरान्त  सर पर   जल  कलश धारण  करके छेत्र  में यात्रा निकाली गई 
22 जून को पूर्ण विधि विधान से विग्रहों की प्राण  प्रतिष्ठा होगी हवं कराया जाएगा   और विशाल भंडारे का आयोजन होगा