Pages

Search This Blog

Saturday, October 29, 2011

अखबारों से २९-१०-२०११ शनिवार रेगुलेटर फैक्ट्री में छापे


अखबारों से २९-१०-२०११ शनिवार रेगुलेटर फैक्ट्री में छापे 
[१]हिन्दुस्तान पेज ०४ कालम ०१ से ०७ अवैध रेगुलेटर फैक्ट्री में छापे
                       एस पी सिटी डाक्टर बी.पी. अशोक और एस पी देहात सुधीर कुमार सिंह ने खरखौदा थाना छेत्र में ताला फैक्ट्री स्थित हाजी अरशद की फैक्ट्री पर छापा डाला |आठ बच्चों को रेगुलेटर आदि सामान बनाते हुए पकड़ा |और फैक्ट्री को अवैध बताया|लोगों  द्वारा   विरोध और अपमान  करने पर केवल आठ सिलेंडर और रेगुलेटर के सेम्पल ले कर पुलिस लौट गई|
[२]दैनिक जागरण पेज ०५ कालम ०१ से ०५ रेगुलेटर फैक्ट्री पर छापा ,हंगामा 
                     जाकिर कालोनी स्थित यमुनानगर में नकली रेगुलेटर फैक्ट्री की सूचना पर दोपहर पुलिस का छापा पडा |स्थानीय जनता और व्यापारिओं के विरोध , हंगामे,नारे बाज़ी,धक्का  मुक्की और घेराव  के बाद पुलिस को कदम पीछे खीचने पड़े|पुलिस केवल सेम्पल ले कर लौट गई 
[३]अमर उजाला पेज ०४ कालम ०१ से ०५ रेगुलेटर फैक्ट्री पर छापे का विरोध 
                  मेरठ यमुना नगर में शुक्र वार को रेगुलेटर फैक्ट्री पर छापे का जबरदस्त विरोध हुआ घंटों चले हंगामे के बीच अफसरों ने फैक्ट्री से तीन सिलेंडर और दस रेगुलेटर जांच के लिए कब्जे में लिए|
अब आप ही बताये की हम बताएं कया??????????????????????????????       

Friday, October 28, 2011

अखबारों से २८-१०-२०११=शुक्रवार महिला दरोगा से अभद्रता

अखबारों से २८-१०-२०११=शुक्रवार 
[१]हिन्दुस्तान पेज ०७-कालम ०१ से ०४=महिला दरोगा से अभद्रता 
विश्व विद्यालय के समीप स्थित एक रेस्टुरेंट में एक महिला दरोगा अपने परिवार के साथ भोजन करने आई थी जहां पहले से ही मौजूद ०६ युवकों ने उन पर अश्लील टिप्पणी करनी शुरू की दरोगा ने एस ओ मेडिकल को फोन किया तो युवक वहां से बाइक ले कर चल दिए |एस ओ मेडिकल ने पीछा करते हुए तेजगढ़ी पोलिस चौकी के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया 
[२]दैनिक जागरण पेज ०५-कालम ०१ से ०२ दरोगा से छेड़खानी करने वाले दबोचे 
सूचना पर एस ओ मेडिकल मौके पर पहुंचे ०६ लड़कों को गिरफ्तार किया 
अब आप ही बताएं की हम बताएं कया ???????????????????????????????

Tuesday, October 25, 2011

अखबारों से २६-१०-२०११ बुधवार

 [१]  हिन्दुस्तान पेज ०३ कालम ०१ से ०३  =३० वर्ग मीटर तक के मकान हॉउस टेक्स से मुक्त 
दिवाली पर नगर निगम की मेयर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में १०००० मकानों में रहने वालों को राहत देते हुए ३० वर्ग मीटर के मकानों को हाउस टेक्स से मुक्त करने की घोषणा की है |यह नगर निगम अधिनियम १९५१ के तहत किया गया है 
[२]अमर उजाला पेज ०३ कालम ०२ से 04 = ३५ वर्ग फीट के मकानों  से हाउस टेक्स नहीं निगम एक्ट की धारा १७७[०६] के तहत किया गया बताया गया है|
[३]दैनिक जागरण पेज ०४ अंतिम दो कालम =३५ गज का मकान ग्रह कर  से मुक्त 
३० मीटर या ३५ गज के १२००० मकानों को लाभ मिलेगा 
 अब आप ही बताये की हम बताएं कया ?????????????????????????
 अखबारों से २६-१०-२०११ बुधवार 

Monday, October 24, 2011

अखबारों से २५-१०-२०११ मंगलवार

अखबारों से २५-१०-२०११ मंगलवार 
  [१]    हिंदुस्तान पेज ०१ कालम २ से ०५ गुर्जरों का शक्ति प्रदर्शन 
गुर्जर समाज ने[ भारी पुलिस बंदोबस्त के बावजूद ]कमिशनरी चौराहे पर बिना अनुमति के पंचायत की 
[२]अमर उजाला पेज ०३ कालम ०१ से ०८ बैनर छिप कर पहुंचे गुर्जरों ने सड़क पर ही पंचायत की 
[3]दैनिक जागरण पेज ०३ कालम ०२ से ०४ नहीं गरज पाए गुर्जर 
 महापंचायत हुई मगर इसमें गुर्जर गरज नहीं पाए |जांच का आश्वासन ले कर लौट गए 
अब आप ही बताएं की हम बताएं कया??????????????????????????????????????????/

Sunday, October 23, 2011

अखबारों से सोमवार २४-१०-२०११

अखबारों से  सोमवार २४-१०-२०११ 
      हिन्दुस्तान मेरठ पेज 0३ कालम ०८ 
   गंगा नगर निवासी शिक्षिका मोनिका सिंघल रविवार को सामान खरीदने आबूलेन आई थी |बाउंडरी रोड से लौटते हुए गंगानगर में साईँ मंदिर के पास पीछे से आये बाईक सवारों ने मोनिका से पर्स छीना और फरार हो गए |पर्स में ५०० रुपये भी थे|
    अमर उजाला पेज ०५ कालम ०४ 
  लाल कुर्ती चौराहे पर पर्स लूटा गया\  बाईक सवारों ने पहले बेगम पुल का पता पूछा फिर पर्स पर झपट्टा मारा|लुटेरे लाल कुर्ती पैंठ की और से फरार हो गए|पर्स में २५०० रुपये भी थे|
    दैनिक जागरण पेज ३० कालम ०३
  माल रोड स्थित  राम साईं मंदिर में पूजा करने के पश्चात जैसे ही लौटने लगी तो बाईक सवारों ने पता पूछा और पर्स छीन कर भाग गए|पर्स में ५०० रुपये भी थे|
   अब आप ही बताएं की हम बताये कया ??????????????

Saturday, October 22, 2011

अखबारों से 23-10-2011 sunday

 दैनिक हिन्दुस्तान  मेरठ पेज ०७ कालम ०१ 
       पति ने  सुहाग रात में अपनी दुल्हन को शराब पिला कर अपने भाई को सौंप दिया |जब महिला का नशा उतरा तब तक बहुत देर हो चुकी थी|पीडिता ने अपने परिजनों को व्यथा बताई परिजनों ने इसकी शिकायत ससुरालिओं से की तो उन्होंने  पीडिता को तलाक देने की धमकी दे डाली 
अमर उजाला  मेरठ २३-१०-२०११ पेज १५ कालम १&२ 
    नव   विवाहिता  ने अपने ससुरालिओं पर  दहेज़  उत्पीडन और यौनाचार का आरोप लगाया है |खबर के अनुसार सुहाग रात[६-१०-२०११] में पति ने पत्नी को शराब पिलाई औरअपनी नव विवाहिता को अपने भाई को सौंप दिया रिपीट  अपने भाई को सौंप दिया |देवर ने जबरदस्ती का प्रयास किया पीड़ीता का शोर सुन कर घर और रिश्ते वाले आ गए और नव विवाहिता की जान बची| मायके से दुबारा लौट कर आने पर पुनः  शिकायत कर्ती महिला को दहेज़ के लिए पीटा गया|यह व्यथा सी ओ कोतवाली को ब्यान की गई|
दैनिक जागरण मेरठ पेज १४ कालम १  
    विवाह की रात ही  पति द्वारा अपनी नव विवाहिता पत्नी को उसके देवर को सौंपा गया महिला ने  साहस से शोर मचाया और देवर भाग गया |अब महिला दूसरी शादी करना चाहती है मगर ससुराली रोड़े अटका रहे हैं|

  अब आप ही बताएं की हम बताएं कया 

अखबारों से

अखबारों से
आज मैंने हिन्दी के कुछ बड़े अखबारों पर नजर दौड़ाई तो आश्चर्यजनक रुप से कुछ विरोधाभाशी बयान+रिपोर्ट+खबरें देखने को मिली इनकी कुछ मिसालें प्रस्तुत हैं|
दिनांक 22-10-2011 अण्णा टीम का मेरठ के जिमखाना में आगमन
[1] दैनिक हिंदुस्तान मेरठ
अरविंद केजरीवाल ने आयकर की लेन दारी स्वीकार कर ली है और जल्दी इसे क्लियर कराने की बात कही है
[2]दैनिक जागरण
अरविंद केजरीवाल ने इस लेन दारी को नकारा
[3]दैनिक हिंदुस्तान
यह लेन दारी 9 लाख बताई गई है
[4]दैनिक जागरण
यह राशि 9 करोड़ 25 लाख बताई गई है
अब आप ही बताएं कि हम बताएं क्या ????????????????????????????????????

Tuesday, September 27, 2011

सिख ने रिश्वत नहीं दी तो उसकी दाड़ी काट दी गई

सिख ने रिश्वत नहीं दी  तो उसकी दाड़ी काट दी गई 
अब मुम्बई में सिख धर्म के अपमान का निंदनीय  समाचार आया है इम्पोर्टर सरदार मोहिंदर सिंह गुजराल ने राजस्व खुफिया निदेशालय के दो अफसरों को २५ लाख की रिश्वत नहीं दी तो गुजराल को पहले तो अपमानित करते हुए मारा पीटा गया और फिर गुजराल के सिख धर्म प्रतीक चिन्ह दाड़ी काट कर गुजराल के साथ साथ सिख धर्म को भी अपमानित किया गया| यदि गुजराल ने कोई अपराध किया भी है तो उसे क़ानून के अनुरूप सजा अवश्य दी जानी चाहिए मगर इस प्रकार धर्म की  बेअदबी तो सरासर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश ही कही जायेगी| राजस्व खुफिया विभाग वित् मंत्रालय के अंतर्गत आता है अब देखना है की यह मंत्रालय कितना न्याय कर पाता  है | 

Sunday, September 25, 2011

पंजाबी+सिखों के त्याग+ एकजुटता की विरासत का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है|

बीते सप्ताह देश और विदेश में कुछ घटनाएँ ऐसी भी घटी हैं जिन्होंने  पंजाबी+सिखों के त्याग+मेहनत+और एकजुटता की विरासत का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है|उसके कुछ उदहारण निम्न हैं 
[१]उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों शहर विधायक हाजी याकूब कुरेशी ने  कमेले  के उदघाटन समारोह में  भैसों की तुलना सिखों से करके प्रसिद्धी पाई मगर सिख और पंजाबी समाज ने एक जुट होकर इसका पुरजोर विरोध किया नतीजतन  सत्ता पक्ष के इस विधायक को लिखित में माफी मांगनी  पडी |और गुरुद्वारा सिंह सभा ने माफी दे दी है
[२]लास वेगास [विदेश] में भी सिखों को पगड़ी  और दाड़ी केकारण मुस्लिम आतंकवादी समझ कर निशाना बनाया जा रहा था और अब ,परम्पराओं और संस्कृति के सदके ,लास वेगास पोलिस ने एक आन लाइन कोर्स शुरू करके सिख धरम की शिक्षा देने की पहल की है|
[३]आज देश के पी एम् एक सिख हैं मगर १९८४ के दंगों के कारण उन्हें देश और विदेश में विरोध का सामना करना पड़ता है|   amerikaa  में भी  डाक्टर मनमोहन सिंह का सिखों  ने  विरोध  करके सिख विरोधी १९८४ के दंगो के दोषिओं को मंत्री पद से हटाने की maang की| 
   अपने विचारों को प्रगट करने के लिए  विरोध स्वरुप प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है मगर सयुंक्त राष्ट्र महासभा के बाहर अपने ही पी एम् का विरोध [,इसकी उपयोगिता पर]कुछ सवाल भी खड़े करता है|  फ़्रांस में होने वाले जी२० के सम्मेलन में भी घोषित विरोध के निर्णय को कार्यान्वित करने से पूर्व  इन सवालों का जवाब  पाना दानिश मंदी होगी