Pages

Search This Blog

Saturday, October 22, 2011

अखबारों से 23-10-2011 sunday

 दैनिक हिन्दुस्तान  मेरठ पेज ०७ कालम ०१ 
       पति ने  सुहाग रात में अपनी दुल्हन को शराब पिला कर अपने भाई को सौंप दिया |जब महिला का नशा उतरा तब तक बहुत देर हो चुकी थी|पीडिता ने अपने परिजनों को व्यथा बताई परिजनों ने इसकी शिकायत ससुरालिओं से की तो उन्होंने  पीडिता को तलाक देने की धमकी दे डाली 
अमर उजाला  मेरठ २३-१०-२०११ पेज १५ कालम १&२ 
    नव   विवाहिता  ने अपने ससुरालिओं पर  दहेज़  उत्पीडन और यौनाचार का आरोप लगाया है |खबर के अनुसार सुहाग रात[६-१०-२०११] में पति ने पत्नी को शराब पिलाई औरअपनी नव विवाहिता को अपने भाई को सौंप दिया रिपीट  अपने भाई को सौंप दिया |देवर ने जबरदस्ती का प्रयास किया पीड़ीता का शोर सुन कर घर और रिश्ते वाले आ गए और नव विवाहिता की जान बची| मायके से दुबारा लौट कर आने पर पुनः  शिकायत कर्ती महिला को दहेज़ के लिए पीटा गया|यह व्यथा सी ओ कोतवाली को ब्यान की गई|
दैनिक जागरण मेरठ पेज १४ कालम १  
    विवाह की रात ही  पति द्वारा अपनी नव विवाहिता पत्नी को उसके देवर को सौंपा गया महिला ने  साहस से शोर मचाया और देवर भाग गया |अब महिला दूसरी शादी करना चाहती है मगर ससुराली रोड़े अटका रहे हैं|

  अब आप ही बताएं की हम बताएं कया 

अखबारों से

अखबारों से
आज मैंने हिन्दी के कुछ बड़े अखबारों पर नजर दौड़ाई तो आश्चर्यजनक रुप से कुछ विरोधाभाशी बयान+रिपोर्ट+खबरें देखने को मिली इनकी कुछ मिसालें प्रस्तुत हैं|
दिनांक 22-10-2011 अण्णा टीम का मेरठ के जिमखाना में आगमन
[1] दैनिक हिंदुस्तान मेरठ
अरविंद केजरीवाल ने आयकर की लेन दारी स्वीकार कर ली है और जल्दी इसे क्लियर कराने की बात कही है
[2]दैनिक जागरण
अरविंद केजरीवाल ने इस लेन दारी को नकारा
[3]दैनिक हिंदुस्तान
यह लेन दारी 9 लाख बताई गई है
[4]दैनिक जागरण
यह राशि 9 करोड़ 25 लाख बताई गई है
अब आप ही बताएं कि हम बताएं क्या ????????????????????????????????????