Pages

Search This Blog

Saturday, March 06, 2010

उत्तर प्रदेश में छेत्रवाद की चिंगारी शिक्षा में डाली


महाराष्ट्रा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी बैकडोर से छेत्रवाद की चिंगारी सुलगाने को पहल कर दी गई है|दुर्भाग्य से इसके लिए शिक्षा को अखाड़ा बनाया जा रहा हैऔर लखनऊ विश्व विद्यालय को रेफरी बनाया गया है|संघ लोक सेवा आयोग नयीदिल्ली की नेशनल डिफेंस अकादेमी की प्रवेश परीक्षाकी तिथिओं से टकराते हुए १८-०४-२०१०को ही बी टेक की प्रवेश परीक्षा की घोषणा करके अनेकों छात्रों के साथ खिलवाड़ करके आलोचना का शिकार बने उत्तर प्रदेश में अब [लखनऊके अलावा] मेधावी छात्रों को बी.एड.की प्रवेश परीक्षा में टापरबन्ने से रोकने को कवायद शुरू कर दी गयी है|
            लखनऊ विश्वविद्यालय के अनुसार बी.एड.प्रवेश परीक्षा दो अथवा दो से अधिक सामान अंक पाने वाले छात्रों के बाद मेरिट में पहला हक़ लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र का ही होगा|
            दूसरे विश्वविद्यालयोंमें ऐसी सिचुअसन में उम्र को आधार माना जाता है|