Pages

Search This Blog

Tuesday, September 27, 2011

सिख ने रिश्वत नहीं दी तो उसकी दाड़ी काट दी गई

सिख ने रिश्वत नहीं दी  तो उसकी दाड़ी काट दी गई 
अब मुम्बई में सिख धर्म के अपमान का निंदनीय  समाचार आया है इम्पोर्टर सरदार मोहिंदर सिंह गुजराल ने राजस्व खुफिया निदेशालय के दो अफसरों को २५ लाख की रिश्वत नहीं दी तो गुजराल को पहले तो अपमानित करते हुए मारा पीटा गया और फिर गुजराल के सिख धर्म प्रतीक चिन्ह दाड़ी काट कर गुजराल के साथ साथ सिख धर्म को भी अपमानित किया गया| यदि गुजराल ने कोई अपराध किया भी है तो उसे क़ानून के अनुरूप सजा अवश्य दी जानी चाहिए मगर इस प्रकार धर्म की  बेअदबी तो सरासर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश ही कही जायेगी| राजस्व खुफिया विभाग वित् मंत्रालय के अंतर्गत आता है अब देखना है की यह मंत्रालय कितना न्याय कर पाता  है | 

Sunday, September 25, 2011

पंजाबी+सिखों के त्याग+ एकजुटता की विरासत का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है|

बीते सप्ताह देश और विदेश में कुछ घटनाएँ ऐसी भी घटी हैं जिन्होंने  पंजाबी+सिखों के त्याग+मेहनत+और एकजुटता की विरासत का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है|उसके कुछ उदहारण निम्न हैं 
[१]उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों शहर विधायक हाजी याकूब कुरेशी ने  कमेले  के उदघाटन समारोह में  भैसों की तुलना सिखों से करके प्रसिद्धी पाई मगर सिख और पंजाबी समाज ने एक जुट होकर इसका पुरजोर विरोध किया नतीजतन  सत्ता पक्ष के इस विधायक को लिखित में माफी मांगनी  पडी |और गुरुद्वारा सिंह सभा ने माफी दे दी है
[२]लास वेगास [विदेश] में भी सिखों को पगड़ी  और दाड़ी केकारण मुस्लिम आतंकवादी समझ कर निशाना बनाया जा रहा था और अब ,परम्पराओं और संस्कृति के सदके ,लास वेगास पोलिस ने एक आन लाइन कोर्स शुरू करके सिख धरम की शिक्षा देने की पहल की है|
[३]आज देश के पी एम् एक सिख हैं मगर १९८४ के दंगों के कारण उन्हें देश और विदेश में विरोध का सामना करना पड़ता है|   amerikaa  में भी  डाक्टर मनमोहन सिंह का सिखों  ने  विरोध  करके सिख विरोधी १९८४ के दंगो के दोषिओं को मंत्री पद से हटाने की maang की| 
   अपने विचारों को प्रगट करने के लिए  विरोध स्वरुप प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है मगर सयुंक्त राष्ट्र महासभा के बाहर अपने ही पी एम् का विरोध [,इसकी उपयोगिता पर]कुछ सवाल भी खड़े करता है|  फ़्रांस में होने वाले जी२० के सम्मेलन में भी घोषित विरोध के निर्णय को कार्यान्वित करने से पूर्व  इन सवालों का जवाब  पाना दानिश मंदी होगी