Pages

Search This Blog

Friday, July 12, 2013

एंड प्राण ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली : फ़िल्मी खलनायकी का सुनहरा युग इतिहास बना

एंड प्राण ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली : फ़िल्मी खलनायकी का सुनहरा युग इतिहास बनाwww.jaamosnews.com
Jul. 12  
सदी के खलनायक और प्राण या एंड प्राण ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ले कर फ़िल्मी अदायगी के एक सुनहरे युग को इतिहास बना दिया|
और प्राण या एंड प्राण की हालत अस्वस्थ होने के कारण उन्हें बीते सप्ताह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । और प्राण ने लगभग चार सौ फिल्मों में काम किया है। बेवकूफ+ हलाकू +खानदान+औरत+बड़ी बहन+जिस देश में गंगा बहती है+हाफ टिकट+ शहीद+उपकार+पूरब और पश्चिम’+ गुमनाम+ कश्मीर की कली+एन इवनिंग इन पेरिस+ कब क्यूं और कहाँ+राजा और राना+विक्टोरिया २०३ +साधू और शैतान + ‘डॉन’ + दस लाख+जंजीर’+ बोबी +यमला जट्ट[पंजाबी] आदि प्रमुख है | ९३ साल के एंड प्राण को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया|इससे पूर्व भी कई बार उन्हें तकलीफ हो चुकी थी बीते साल के नवम्बर में तो उनके स्वर्गवास की खबर भी आ गई थी |
उन्होंने खलनायक+कामेडियन या चरित्र रोल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
पद्म भूषण से सम्मानित प्राण जैसा खलनायक बॉलीवुड में दूसरा कोई नहीं हुआ। कितने सितारे आये गये लेकिन प्राण का मुकाबला कोई नहीं कर पाया है। दर्जनों फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले फिल्म उपकार से चरित्र किरदार निभाने शुरू किये और उस में भी अपना लोहा मनवाया।इसीलिए पिक्चर की कास्टिंग में एंड प्राण या और प्राण लिखा जाने लगा था जिसकी पुनरावर्ती शशि कपूर के लिए की गई थी| इसके अलावा चांदी की छोटी सी शीशी से शराब की चुस्कियां लेने का अंदाज़ भी पहुत पसंद किया गया| प्रत्येक फिल्म में इनके नए गेटअप भी चर्चा में रहे हैं| उन्होंने एक किताब भी प्रकाशित करवाई जिसका विमोचन अमिताभ बच्चन ने किया था |
अप्रैल में हीरो से विलेन और फिर चरित्र अभिनेता के रूप में हिंदी सिनेमा पर लगातार ५ दशक तक राज करने वाले एंड प्राण को दादा साहेब फाल्के एवार्ड देने स्वयम केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी उनके निवास पर गए |
इससे पूर्व 1998 में फिल्‍मों से रिटायर हो चुके एंड प्राण को 2001 में ‘पद्मभूषण’ से सम्‍मानित किया जा चुका है.
खलनायकी का रोल ऐडा करते करते फ़िल्मी पर्दे पर घृणा पात्र के प्रतीक बन गए| उन्होंने चरित्र अभिनेता के रूप में भी अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी. उपकार में उनके मंगल चाचा के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी तरह जंजीर कठोर लेकिन दयालु पठान के रूप आज भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए हैं.for more please click this link www.jamosnews.com
Tags: Dada Saheb Falke award, Dilip Kumar, Manish TiwARI, Pran, Shammi kapoor, पद्मभूषण’

Thursday, July 11, 2013

अप्रवासन नीति में सुधार लाने से अमेरिका की अर्थ व्यवस्था में निश्चित रूप से क्रांतिकारी बढोत्तरी होगी

 अप्रवासन [ immigration  ]नीति  में सुधार लाने से अमेरिका की अर्थ  व्यवस्था में  निश्चित रूप से क्रांतिकारी  बढोत्तरी होगी|इसके समर्थन में व्हाईट  हाउस  बोर्ड ने एक स्टॉप मोशन विडियो जारी किया है इसमें ४००० फोटोज के माध्यम से बताया  गया है कि किस प्रकार नई अप्रवासन नीति से बहु आयामी सुधार होंगे|  नई  नौकरियों के अवसर पैदा होंगे+वेतन वृद्धि होगी+ वित्तीय घाटा कम होगा+और  नवीनीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा| 

Sunday, July 07, 2013

चौधरी अजित सिंह की ढाई घर की चाल वाले जेट एतिहाद एयर लाइन्स डील रूपी घोड़े की नकेल पी एम् ने खींच ली है

चौधरी अजित सिंह  की  ढाई  घर की चाल  वाले जेट एतिहाद  एयर लाइन्स डील रूपी घोड़े की  नकेल पी एम्  ने खींच ली है 
सत्ता शतरंज  की बिसात पर घोड़े की ढाई  घर की चाल चलने में  माहिर चौधरी अजित सिंह के घोड़े की नकेल कांग्रेस ने खींच ली है जिसके फलस्वरूप अब जेट एतिहाद  एयर लाइन्स की २ हजार करोड़ रुपयों की डील लटक गई है। 
   पिछले दिनों रालोद सुप्रीमो और एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह ने ड्रीम  लाइनर  ७ ८ ७ को इंग्लॅण्ड में लांच करने के लिए भारी भरकम लाव लश्कर [फ्री]वहां उतारा और इंग्लॅण्ड की सैर कराई ।प्रचारित  किया गया कि  अब दिल्ली से यूं के की उड़ान से एयर इंडिया की सारी दलिद्री दूर हो जायेगी दिल्ली और अमृतसर से बर्मिंघम के लिए उड़ान की घोषणा  भी  की गई  लेकिन दूसरी तरफ इस उड़ान के पर कतरने  के लिए जेट एतिहाद की संयुक्त उड़ान के लिए  सुरक्षित और सरंक्षित आकाश  की व्यवस्था भी करनी शुरू कर दी।  
 इस समझौते से पश्चिमी देशों के लिए  उड़ान आबू धाबी से हो कर जानी तय कर ली गई । ऐसे में अगर यह डील परवान चढ़ जाती है तो पश्चिम के  ट्रैफिक   को आबू धाबी की तरफ मौड़ दिया जाएगा  इस शतरंजी चाल को दूसरी एयर लाइन्स ने भी समझ लिया और प्रधान मंत्री के दरबार में फरयाद लगाई इसके अलावा चौधरी अजित सिंह ने इस डील के लिए प्रधान मंत्री के गले मढ़ने के लिए ब्यान बाजी भी शुरू कर दी जब इन सब का असर नही पडा तो अजित सिंह ने लोक सभा में  अपनी तीन सीटों  के सहयोग की कीमत  की एवज में डील को क्लियर  करवाने के लिए  श्रीमति सोनिया गांधी के दरबार तक भी पहुँच गये। शायद इस डील की सेंसरशिप  के लिए यहीं से संकेत जारी किये गए थे तभी यूं पी ऐ अध्यक्षा ने आगे का रास्ता दिखाते हुए कह दिया कि  देखेंगे