Pages

Search This Blog

Sunday, October 23, 2011

अखबारों से सोमवार २४-१०-२०११

अखबारों से  सोमवार २४-१०-२०११ 
      हिन्दुस्तान मेरठ पेज 0३ कालम ०८ 
   गंगा नगर निवासी शिक्षिका मोनिका सिंघल रविवार को सामान खरीदने आबूलेन आई थी |बाउंडरी रोड से लौटते हुए गंगानगर में साईँ मंदिर के पास पीछे से आये बाईक सवारों ने मोनिका से पर्स छीना और फरार हो गए |पर्स में ५०० रुपये भी थे|
    अमर उजाला पेज ०५ कालम ०४ 
  लाल कुर्ती चौराहे पर पर्स लूटा गया\  बाईक सवारों ने पहले बेगम पुल का पता पूछा फिर पर्स पर झपट्टा मारा|लुटेरे लाल कुर्ती पैंठ की और से फरार हो गए|पर्स में २५०० रुपये भी थे|
    दैनिक जागरण पेज ३० कालम ०३
  माल रोड स्थित  राम साईं मंदिर में पूजा करने के पश्चात जैसे ही लौटने लगी तो बाईक सवारों ने पता पूछा और पर्स छीन कर भाग गए|पर्स में ५०० रुपये भी थे|
   अब आप ही बताएं की हम बताये कया ??????????????

Saturday, October 22, 2011

अखबारों से 23-10-2011 sunday

 दैनिक हिन्दुस्तान  मेरठ पेज ०७ कालम ०१ 
       पति ने  सुहाग रात में अपनी दुल्हन को शराब पिला कर अपने भाई को सौंप दिया |जब महिला का नशा उतरा तब तक बहुत देर हो चुकी थी|पीडिता ने अपने परिजनों को व्यथा बताई परिजनों ने इसकी शिकायत ससुरालिओं से की तो उन्होंने  पीडिता को तलाक देने की धमकी दे डाली 
अमर उजाला  मेरठ २३-१०-२०११ पेज १५ कालम १&२ 
    नव   विवाहिता  ने अपने ससुरालिओं पर  दहेज़  उत्पीडन और यौनाचार का आरोप लगाया है |खबर के अनुसार सुहाग रात[६-१०-२०११] में पति ने पत्नी को शराब पिलाई औरअपनी नव विवाहिता को अपने भाई को सौंप दिया रिपीट  अपने भाई को सौंप दिया |देवर ने जबरदस्ती का प्रयास किया पीड़ीता का शोर सुन कर घर और रिश्ते वाले आ गए और नव विवाहिता की जान बची| मायके से दुबारा लौट कर आने पर पुनः  शिकायत कर्ती महिला को दहेज़ के लिए पीटा गया|यह व्यथा सी ओ कोतवाली को ब्यान की गई|
दैनिक जागरण मेरठ पेज १४ कालम १  
    विवाह की रात ही  पति द्वारा अपनी नव विवाहिता पत्नी को उसके देवर को सौंपा गया महिला ने  साहस से शोर मचाया और देवर भाग गया |अब महिला दूसरी शादी करना चाहती है मगर ससुराली रोड़े अटका रहे हैं|

  अब आप ही बताएं की हम बताएं कया 

अखबारों से

अखबारों से
आज मैंने हिन्दी के कुछ बड़े अखबारों पर नजर दौड़ाई तो आश्चर्यजनक रुप से कुछ विरोधाभाशी बयान+रिपोर्ट+खबरें देखने को मिली इनकी कुछ मिसालें प्रस्तुत हैं|
दिनांक 22-10-2011 अण्णा टीम का मेरठ के जिमखाना में आगमन
[1] दैनिक हिंदुस्तान मेरठ
अरविंद केजरीवाल ने आयकर की लेन दारी स्वीकार कर ली है और जल्दी इसे क्लियर कराने की बात कही है
[2]दैनिक जागरण
अरविंद केजरीवाल ने इस लेन दारी को नकारा
[3]दैनिक हिंदुस्तान
यह लेन दारी 9 लाख बताई गई है
[4]दैनिक जागरण
यह राशि 9 करोड़ 25 लाख बताई गई है
अब आप ही बताएं कि हम बताएं क्या ????????????????????????????????????

Tuesday, September 27, 2011

सिख ने रिश्वत नहीं दी तो उसकी दाड़ी काट दी गई

सिख ने रिश्वत नहीं दी  तो उसकी दाड़ी काट दी गई 
अब मुम्बई में सिख धर्म के अपमान का निंदनीय  समाचार आया है इम्पोर्टर सरदार मोहिंदर सिंह गुजराल ने राजस्व खुफिया निदेशालय के दो अफसरों को २५ लाख की रिश्वत नहीं दी तो गुजराल को पहले तो अपमानित करते हुए मारा पीटा गया और फिर गुजराल के सिख धर्म प्रतीक चिन्ह दाड़ी काट कर गुजराल के साथ साथ सिख धर्म को भी अपमानित किया गया| यदि गुजराल ने कोई अपराध किया भी है तो उसे क़ानून के अनुरूप सजा अवश्य दी जानी चाहिए मगर इस प्रकार धर्म की  बेअदबी तो सरासर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश ही कही जायेगी| राजस्व खुफिया विभाग वित् मंत्रालय के अंतर्गत आता है अब देखना है की यह मंत्रालय कितना न्याय कर पाता  है | 

Sunday, September 25, 2011

पंजाबी+सिखों के त्याग+ एकजुटता की विरासत का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है|

बीते सप्ताह देश और विदेश में कुछ घटनाएँ ऐसी भी घटी हैं जिन्होंने  पंजाबी+सिखों के त्याग+मेहनत+और एकजुटता की विरासत का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है|उसके कुछ उदहारण निम्न हैं 
[१]उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों शहर विधायक हाजी याकूब कुरेशी ने  कमेले  के उदघाटन समारोह में  भैसों की तुलना सिखों से करके प्रसिद्धी पाई मगर सिख और पंजाबी समाज ने एक जुट होकर इसका पुरजोर विरोध किया नतीजतन  सत्ता पक्ष के इस विधायक को लिखित में माफी मांगनी  पडी |और गुरुद्वारा सिंह सभा ने माफी दे दी है
[२]लास वेगास [विदेश] में भी सिखों को पगड़ी  और दाड़ी केकारण मुस्लिम आतंकवादी समझ कर निशाना बनाया जा रहा था और अब ,परम्पराओं और संस्कृति के सदके ,लास वेगास पोलिस ने एक आन लाइन कोर्स शुरू करके सिख धरम की शिक्षा देने की पहल की है|
[३]आज देश के पी एम् एक सिख हैं मगर १९८४ के दंगों के कारण उन्हें देश और विदेश में विरोध का सामना करना पड़ता है|   amerikaa  में भी  डाक्टर मनमोहन सिंह का सिखों  ने  विरोध  करके सिख विरोधी १९८४ के दंगो के दोषिओं को मंत्री पद से हटाने की maang की| 
   अपने विचारों को प्रगट करने के लिए  विरोध स्वरुप प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है मगर सयुंक्त राष्ट्र महासभा के बाहर अपने ही पी एम् का विरोध [,इसकी उपयोगिता पर]कुछ सवाल भी खड़े करता है|  फ़्रांस में होने वाले जी२० के सम्मेलन में भी घोषित विरोध के निर्णय को कार्यान्वित करने से पूर्व  इन सवालों का जवाब  पाना दानिश मंदी होगी 

Wednesday, March 31, 2010

चुनावों में जानवर वाले चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किये जायेंगे

मेरठ की छावनी परिषद् ने आज एक सराहनीय घोषणा की है||इसके अनुसार  परिषद् के होने वाले चुनावों में जानवर वाले चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किये जायेंगे|इस घोषणा से कम से कम एक महिला खुश और एक महिला के नाराज़ हो जाने की संभावना है|
         देश की ६२  परिषदों में केवल मेरठ के चुनाव बड़ी विलंभ से हो रहे हैं|अन्यबातें सामान्य रहने पर जून में चुनाव हो सकते हैं|अभी तक इन चुनावों के प्रत्याशिओं को शेर ऊंट घोड़ा आदि चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाते रहे हैं|बताया गया है की पशुओं पर होने वाल्व अत्याचारों के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है|अधिकाँश प्रत्याशिओं ने इस घोषणा का स्वागत किया है| यहाँ तक की बी.एस.पी.के नुमायंदों ने भी इसका स्वागत किया है|जाहिर है इससे पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी बेहद खुश होंगी|
          इसके साथ ही यह कहना जरुरी है की प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी बी.एस.पी. का चुनाव चिन्ह हाथी है|ऐसे में हाथी के अनदेखी  या हाथी की अनदेखी से पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती के नाराज़ हो जाने की संभावना बन सकती है|

Saturday, March 27, 2010

अर्थ डे Arth hour day

अर्थ डे पर आज सवा सौ  देशों में एक घंटे के लिए स्वेच्छा से बिजली आफ रखी गयी यह धरती को बचाने की एक मुहीमथी+ धरती के प्रति क़र्ज़ की अदायगी का प्रयास था++अपने भविष्य को अच्छा सुथरा भूतकालदेने की तयारी थी|

 वर्त्तमान में इससे गर्मी के मौसम में अनेकों को लाभ मिल सकता  है| धरती रणचुकाने को   साँय साड़े सात बजे सारी बतियाँगुल करके घर को ताला लगा कर  में भी अपने घर से निकल गया अपने एक पत्रकार मित्र की शादी रिसेप्शन में जा पहुंचा मैंने बीमारी के कारणअरसे से फंक्शनों में आना जाना बंद कर रखा था आज उस फंक्श...न में कई पुराने मित्रों से मुलाक़ात भी हो गयी  ह gayi ोोअर्थ डे के कारण आज मुझे बीमारी के आलस्य से मुक्ति भी मिली थैंक्स अर्थ aavr   डे|