Pages

Search This Blog

Tuesday, January 24, 2012

जूता एक्सपर्ट पर शौध तो बनता ही है।


 जूता फिर  चल गया अब की बार राहुल गांधी पर जूता  चल गया ।राहुल विचार चला हो या न चला हो मगर जूता चलाने वाला जरूर चल निकला है फिर से जूता या उसे चलने के कारण के बजाये जूता चलाने वाले की दस पुश्तें तक खबरों में आ रहीं है अगर ज्यादा कुछ हुआ तो उन पर शौध भी कराये जा सकते हैं |उसके बाद तो उनके लिए विपक्षी पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए खुल ही जायेंगे |
पहले यार लोग अपने नेता के समर्थन में जहाज़ तक हाई जेक करलेते थे ।छोटे मोटे छुट भैय्ये पुतला जलाने में महारत हासिल कर लेते थे।अनेकों लोग काले झंडे ही दिखा कर पिट लिया करते थे।और नेता बन जाते थे |लेकिन जब से इरानी इबनबतूता के जूते की चुर निकाल कर फ़िल्मी गीत कार गुले गुलज़ार हुए जा रहे हैं तब से जहाज़+झंडा+पुतला आदि  के बजाये जूते का उपयोग कुछ ज्यादा ही होने लग गया है| हमारे देश में उद्देश्यों के बजाये प्रसिधि पाने को आज कल यत्र तत्र सव्वत्र जूता ही चल रहा है नेता चले ना चले मगर आज कल जूता चल रहा है |कम्पनी या मेकर कोई भी हो मगर जूता होना चाहिए | प्रेस कांफ्रेंस हो या कोई जनसभा| जनसभा किसी भी पार्टी की हो उसमें भाषण चले या ना चले मगर जूता चल ही जाता है |जिस पर जूता चलाया जाता है उसके साथ साथ जूता चलाने वाला भी चल जाता है ये और बात है की जूता बनाने वाली कम्पनी को कोई नहीं पूछता|एलेत्रोनिक्स मीडिया के फलने फूलने से किसी  भी  ऐरे गैरे नत्हू खैरे पर जूता उछाल दो और अगर कोई सेलेब्रेटी हाथ आ जाए तो  फिर तो  पौ बारह |
अब तो खाल खींच कर जूता बनाने की बात तक करना अपराध है।जूते को बगल में लेकर चलने की भी जरूरत नहीं रहीं क्योंकिराज कपूर के जापानी जूते या फिर चीन के बाद अब सुख नाल हमारे सोणे भारत में भी ऐसे जूते बनने लगे हैं और इम्पोर्ट होने लगे हैं  जिन्हें गले में भी डालने की कईयों की इच्छा होती होगी ऐसे में पैर में डालने पर तो जूते के चुर करने का सवाल ही नहीं उठता |अब जूता कैसा भी हो कौन देखता है |वैसे तो आज कल  जनसभा या प्रेस कांफ्रेंस में 
जूता पहन कर जाना जरूरी नहीं रहा ।जूते को पोलिश से चमकाना भी लाजमी नहीं रहा।इसी लिए अपना हो या माँगा हुआ हो जूता होना चाहिए ।बेशक नेता जी जूते के बजाये चप्पल में आयें मगर जूता फ्हैन्कू तो जूता में ही आते हैं।  मीडिया गेलेरी सबसे मुफीद जगह होते है बस किसी तरह घुस जाओ उसके बाद मौका कोई भी हो बस ज़रा झुको एक पैर को उठाओ और जूता निकाल  कर वक्ता+टार्गेट  की तरफ उछाल दो  इसके लिए  सफल या परिपक्व निशाने बाज़ होना भी जरूरी नहीं है।ज्यादा हैमर थ्रो एक्सपर्ट होना भी जरूरी नहीं है जूते को नज़दीक या पास या समीप  उछाल कर ही सिधि प्राप्त हो जाती है।ऐसे  जूता एक्सपर्ट पर शौध तो बनता ही है।

Saturday, October 29, 2011

अखबारों से २९-१०-२०११ शनिवार रेगुलेटर फैक्ट्री में छापे


अखबारों से २९-१०-२०११ शनिवार रेगुलेटर फैक्ट्री में छापे 
[१]हिन्दुस्तान पेज ०४ कालम ०१ से ०७ अवैध रेगुलेटर फैक्ट्री में छापे
                       एस पी सिटी डाक्टर बी.पी. अशोक और एस पी देहात सुधीर कुमार सिंह ने खरखौदा थाना छेत्र में ताला फैक्ट्री स्थित हाजी अरशद की फैक्ट्री पर छापा डाला |आठ बच्चों को रेगुलेटर आदि सामान बनाते हुए पकड़ा |और फैक्ट्री को अवैध बताया|लोगों  द्वारा   विरोध और अपमान  करने पर केवल आठ सिलेंडर और रेगुलेटर के सेम्पल ले कर पुलिस लौट गई|
[२]दैनिक जागरण पेज ०५ कालम ०१ से ०५ रेगुलेटर फैक्ट्री पर छापा ,हंगामा 
                     जाकिर कालोनी स्थित यमुनानगर में नकली रेगुलेटर फैक्ट्री की सूचना पर दोपहर पुलिस का छापा पडा |स्थानीय जनता और व्यापारिओं के विरोध , हंगामे,नारे बाज़ी,धक्का  मुक्की और घेराव  के बाद पुलिस को कदम पीछे खीचने पड़े|पुलिस केवल सेम्पल ले कर लौट गई 
[३]अमर उजाला पेज ०४ कालम ०१ से ०५ रेगुलेटर फैक्ट्री पर छापे का विरोध 
                  मेरठ यमुना नगर में शुक्र वार को रेगुलेटर फैक्ट्री पर छापे का जबरदस्त विरोध हुआ घंटों चले हंगामे के बीच अफसरों ने फैक्ट्री से तीन सिलेंडर और दस रेगुलेटर जांच के लिए कब्जे में लिए|
अब आप ही बताये की हम बताएं कया??????????????????????????????       

Friday, October 28, 2011

अखबारों से २८-१०-२०११=शुक्रवार महिला दरोगा से अभद्रता

अखबारों से २८-१०-२०११=शुक्रवार 
[१]हिन्दुस्तान पेज ०७-कालम ०१ से ०४=महिला दरोगा से अभद्रता 
विश्व विद्यालय के समीप स्थित एक रेस्टुरेंट में एक महिला दरोगा अपने परिवार के साथ भोजन करने आई थी जहां पहले से ही मौजूद ०६ युवकों ने उन पर अश्लील टिप्पणी करनी शुरू की दरोगा ने एस ओ मेडिकल को फोन किया तो युवक वहां से बाइक ले कर चल दिए |एस ओ मेडिकल ने पीछा करते हुए तेजगढ़ी पोलिस चौकी के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया 
[२]दैनिक जागरण पेज ०५-कालम ०१ से ०२ दरोगा से छेड़खानी करने वाले दबोचे 
सूचना पर एस ओ मेडिकल मौके पर पहुंचे ०६ लड़कों को गिरफ्तार किया 
अब आप ही बताएं की हम बताएं कया ???????????????????????????????

Tuesday, October 25, 2011

अखबारों से २६-१०-२०११ बुधवार

 [१]  हिन्दुस्तान पेज ०३ कालम ०१ से ०३  =३० वर्ग मीटर तक के मकान हॉउस टेक्स से मुक्त 
दिवाली पर नगर निगम की मेयर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में १०००० मकानों में रहने वालों को राहत देते हुए ३० वर्ग मीटर के मकानों को हाउस टेक्स से मुक्त करने की घोषणा की है |यह नगर निगम अधिनियम १९५१ के तहत किया गया है 
[२]अमर उजाला पेज ०३ कालम ०२ से 04 = ३५ वर्ग फीट के मकानों  से हाउस टेक्स नहीं निगम एक्ट की धारा १७७[०६] के तहत किया गया बताया गया है|
[३]दैनिक जागरण पेज ०४ अंतिम दो कालम =३५ गज का मकान ग्रह कर  से मुक्त 
३० मीटर या ३५ गज के १२००० मकानों को लाभ मिलेगा 
 अब आप ही बताये की हम बताएं कया ?????????????????????????
 अखबारों से २६-१०-२०११ बुधवार 

Monday, October 24, 2011

अखबारों से २५-१०-२०११ मंगलवार

अखबारों से २५-१०-२०११ मंगलवार 
  [१]    हिंदुस्तान पेज ०१ कालम २ से ०५ गुर्जरों का शक्ति प्रदर्शन 
गुर्जर समाज ने[ भारी पुलिस बंदोबस्त के बावजूद ]कमिशनरी चौराहे पर बिना अनुमति के पंचायत की 
[२]अमर उजाला पेज ०३ कालम ०१ से ०८ बैनर छिप कर पहुंचे गुर्जरों ने सड़क पर ही पंचायत की 
[3]दैनिक जागरण पेज ०३ कालम ०२ से ०४ नहीं गरज पाए गुर्जर 
 महापंचायत हुई मगर इसमें गुर्जर गरज नहीं पाए |जांच का आश्वासन ले कर लौट गए 
अब आप ही बताएं की हम बताएं कया??????????????????????????????????????????/

Sunday, October 23, 2011

अखबारों से सोमवार २४-१०-२०११

अखबारों से  सोमवार २४-१०-२०११ 
      हिन्दुस्तान मेरठ पेज 0३ कालम ०८ 
   गंगा नगर निवासी शिक्षिका मोनिका सिंघल रविवार को सामान खरीदने आबूलेन आई थी |बाउंडरी रोड से लौटते हुए गंगानगर में साईँ मंदिर के पास पीछे से आये बाईक सवारों ने मोनिका से पर्स छीना और फरार हो गए |पर्स में ५०० रुपये भी थे|
    अमर उजाला पेज ०५ कालम ०४ 
  लाल कुर्ती चौराहे पर पर्स लूटा गया\  बाईक सवारों ने पहले बेगम पुल का पता पूछा फिर पर्स पर झपट्टा मारा|लुटेरे लाल कुर्ती पैंठ की और से फरार हो गए|पर्स में २५०० रुपये भी थे|
    दैनिक जागरण पेज ३० कालम ०३
  माल रोड स्थित  राम साईं मंदिर में पूजा करने के पश्चात जैसे ही लौटने लगी तो बाईक सवारों ने पता पूछा और पर्स छीन कर भाग गए|पर्स में ५०० रुपये भी थे|
   अब आप ही बताएं की हम बताये कया ??????????????

Saturday, October 22, 2011

अखबारों से 23-10-2011 sunday

 दैनिक हिन्दुस्तान  मेरठ पेज ०७ कालम ०१ 
       पति ने  सुहाग रात में अपनी दुल्हन को शराब पिला कर अपने भाई को सौंप दिया |जब महिला का नशा उतरा तब तक बहुत देर हो चुकी थी|पीडिता ने अपने परिजनों को व्यथा बताई परिजनों ने इसकी शिकायत ससुरालिओं से की तो उन्होंने  पीडिता को तलाक देने की धमकी दे डाली 
अमर उजाला  मेरठ २३-१०-२०११ पेज १५ कालम १&२ 
    नव   विवाहिता  ने अपने ससुरालिओं पर  दहेज़  उत्पीडन और यौनाचार का आरोप लगाया है |खबर के अनुसार सुहाग रात[६-१०-२०११] में पति ने पत्नी को शराब पिलाई औरअपनी नव विवाहिता को अपने भाई को सौंप दिया रिपीट  अपने भाई को सौंप दिया |देवर ने जबरदस्ती का प्रयास किया पीड़ीता का शोर सुन कर घर और रिश्ते वाले आ गए और नव विवाहिता की जान बची| मायके से दुबारा लौट कर आने पर पुनः  शिकायत कर्ती महिला को दहेज़ के लिए पीटा गया|यह व्यथा सी ओ कोतवाली को ब्यान की गई|
दैनिक जागरण मेरठ पेज १४ कालम १  
    विवाह की रात ही  पति द्वारा अपनी नव विवाहिता पत्नी को उसके देवर को सौंपा गया महिला ने  साहस से शोर मचाया और देवर भाग गया |अब महिला दूसरी शादी करना चाहती है मगर ससुराली रोड़े अटका रहे हैं|

  अब आप ही बताएं की हम बताएं कया