मेरठ की छावनी परिषद् ने आज एक सराहनीय घोषणा की है||इसके अनुसार परिषद् के होने वाले चुनावों में जानवर वाले चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किये जायेंगे|इस घोषणा से कम से कम एक महिला खुश और एक महिला के नाराज़ हो जाने की संभावना है|
देश की ६२ परिषदों में केवल मेरठ के चुनाव बड़ी विलंभ से हो रहे हैं|अन्यबातें सामान्य रहने पर जून में चुनाव हो सकते हैं|अभी तक इन चुनावों के प्रत्याशिओं को शेर ऊंट घोड़ा आदि चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाते रहे हैं|बताया गया है की पशुओं पर होने वाल्व अत्याचारों के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है|अधिकाँश प्रत्याशिओं ने इस घोषणा का स्वागत किया है| यहाँ तक की बी.एस.पी.के नुमायंदों ने भी इसका स्वागत किया है|जाहिर है इससे पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी बेहद खुश होंगी|
इसके साथ ही यह कहना जरुरी है की प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी बी.एस.पी. का चुनाव चिन्ह हाथी है|ऐसे में हाथी के अनदेखी या हाथी की अनदेखी से पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती के नाराज़ हो जाने की संभावना बन सकती है|
Wednesday, March 31, 2010
Saturday, March 27, 2010
अर्थ डे Arth hour day
अर्थ डे पर आज सवा सौ देशों में एक घंटे के लिए स्वेच्छा से बिजली आफ रखी गयी यह धरती को बचाने की एक मुहीमथी+ धरती के प्रति क़र्ज़ की अदायगी का प्रयास था++अपने भविष्य को अच्छा सुथरा भूतकालदेने की तयारी थी|
वर्त्तमान में इससे गर्मी के मौसम में अनेकों को लाभ मिल सकता है| धरती रणचुकाने को साँय साड़े सात बजे सारी बतियाँगुल करके घर को ताला लगा कर में भी अपने घर से निकल गया अपने एक पत्रकार मित्र की शादी रिसेप्शन में जा पहुंचा मैंने बीमारी के कारणअरसे से फंक्शनों में आना जाना बंद कर रखा था आज उस फंक्श...न में कई पुराने मित्रों से मुलाक़ात भी हो गयी
ह gayi ोोअर्थ डे के कारण आज मुझे बीमारी के आलस्य से मुक्ति भी मिली थैंक्स अर्थ aavr डे|
वर्त्तमान में इससे गर्मी के मौसम में अनेकों को लाभ मिल सकता है| धरती रणचुकाने को साँय साड़े सात बजे सारी बतियाँगुल करके घर को ताला लगा कर में भी अपने घर से निकल गया अपने एक पत्रकार मित्र की शादी रिसेप्शन में जा पहुंचा मैंने बीमारी के कारणअरसे से फंक्शनों में आना जाना बंद कर रखा था आज उस फंक्श...न में कई पुराने मित्रों से मुलाक़ात भी हो गयी


Wednesday, March 24, 2010
जय माता दी
जय माता दी
या देवि सर्वभूतेषू लक्ष्मी रूपेण संथिता नमस्त्ये नमस्त्ये नमस्त्ये नमो नमः शैलपुत्रीब्रम्चारिणी चंद्रघंटा कुष्मांडा स्कंदमाता कात्यानी कालरात्रि महागौरी नवदुर्गा[ सिद्धिदात्री ]की पूजा करके अणिमा महिमा गरिमा लघिमा प्राप्ति प्राकाम्य ईशित्व वशित्व नामक सिद्दिओं की कामना की गयी और आज वासंतिक नवरात्रों के व्...रतों का परायण करते हुए कन्याओं को भोजन मंदिरों में हवन भंडारा कराया गया
जय माता दी
या देवि सर्वभूतेषू लक्ष्मी रूपेण संथिता नमस्त्ये नमस्त्ये नमस्त्ये नमो नमः शैलपुत्रीब्रम्चारिणी चंद्रघंटा कुष्मांडा स्कंदमाता कात्यानी कालरात्रि महागौरी नवदुर्गा[ सिद्धिदात्री ]की पूजा करके अणिमा महिमा गरिमा लघिमा प्राप्ति प्राकाम्य ईशित्व वशित्व नामक सिद्दिओं की कामना की गयी और आज वासंतिक नवरात्रों के व्...रतों का परायण करते हुए कन्याओं को भोजन मंदिरों में हवन भंडारा कराया गया
जय माता दी
Saturday, March 20, 2010
और बाय का पुराने से भी पुराना रोग ठीक हो जाता है|
मेरठ छावनी के माल रोड के किनारे एक महुआ का पुराना वृक्ष खडा है
आये दिन लोग उसके नीचे घुटनों के बल बैठे देखे जाते हैं
पूछने पर बताया गया कीपेड़ के नीचे बेठने से पेड़ अपनी और खीचता है ऐसा करने से बाय का रोग ठीक होजाता है
ये किसी धार्मिक आस्था के वशीभूत नहीं होता
बल्किबताया गया है की पेड़ के नीचे चुम्बकीय शक्ति है जो ...शरणागत को अपनी और खीचता है
और बाय का पुराने से भी पुराना रोग ठीक हो जाता है
अब यह कितना सच है
यह जांच का विषय हो सकता है
आये दिन लोग उसके नीचे घुटनों के बल बैठे देखे जाते हैं
पूछने पर बताया गया कीपेड़ के नीचे बेठने से पेड़ अपनी और खीचता है ऐसा करने से बाय का रोग ठीक होजाता है
ये किसी धार्मिक आस्था के वशीभूत नहीं होता
बल्किबताया गया है की पेड़ के नीचे चुम्बकीय शक्ति है जो ...शरणागत को अपनी और खीचता है
और बाय का पुराने से भी पुराना रोग ठीक हो जाता है
अब यह कितना सच है
यह जांच का विषय हो सकता है
Tuesday, March 16, 2010
jai maataa di
नवसंवत्सर [२०६७]+नवरात्र[प्रक्रति रूपेणमाँशैलपुत्री]++घटस्थापन+++गुडीपड़वा++++आर्यासमाजस्थापना+++++उगाड़ी++++++चेटीचाँद की सभी को बधाई
आज माँ शैल पुत्री की अराधना का दिन है
आज प्रक्रति रूपेण माँ की पूजा के लिए फूलों और इनसे बनी मालाओं का विशेष महत्त्व है
अराधना के लिए फूल+ फल ++पत्ते जैसे भी उगते हैं उन्हें वैसे ही चडाना चाहिए मगर इस भौतिक वादी युग में हरेभरेजंगल खेत++बाग़+++कोठियां समाप्त करके कंक्रीट के जंगलबनाए जा रहे हैं
इसीलिए फूलों को खरीदना पड़ता है
माली भी बेचारा मंदी पर निर्भर है
सो जैसा मिला लाकर माला [फूलों]बना कर[भक्तो को] बेचता है
बेशक ऐसी मालाओं में करंसी नोट नहीं होते इन्हें पहनाए जाने पर बवाल नहीं होता
बल्कि भक्तों को घर बैठे ही माला मिल जाती है और माली को दो +चार पैसे मिल जाते हैं
माली को इन फूल मालाओं को बेचने के लिए किसी मेनेजमेंट गुरु की जरूरत भी नहीं होती
मेरठ जैसे शहर में १० रुपे की आड़त +१०० रुपे दे कर ४ किलो की एक गड्डी ला कर ७५ मालाएं बना कर उन्हें सारे दिन में २२५ रुपे तक में बेच लेता है और जय माता की कहता जाता है
आज माँ शैल पुत्री की अराधना का दिन है
आज प्रक्रति रूपेण माँ की पूजा के लिए फूलों और इनसे बनी मालाओं का विशेष महत्त्व है
अराधना के लिए फूल+ फल ++पत्ते जैसे भी उगते हैं उन्हें वैसे ही चडाना चाहिए मगर इस भौतिक वादी युग में हरेभरेजंगल खेत++बाग़+++कोठियां समाप्त करके कंक्रीट के जंगलबनाए जा रहे हैं
इसीलिए फूलों को खरीदना पड़ता है
माली भी बेचारा मंदी पर निर्भर है
सो जैसा मिला लाकर माला [फूलों]बना कर[भक्तो को] बेचता है
बेशक ऐसी मालाओं में करंसी नोट नहीं होते इन्हें पहनाए जाने पर बवाल नहीं होता
बल्कि भक्तों को घर बैठे ही माला मिल जाती है और माली को दो +चार पैसे मिल जाते हैं
माली को इन फूल मालाओं को बेचने के लिए किसी मेनेजमेंट गुरु की जरूरत भी नहीं होती
मेरठ जैसे शहर में १० रुपे की आड़त +१०० रुपे दे कर ४ किलो की एक गड्डी ला कर ७५ मालाएं बना कर उन्हें सारे दिन में २२५ रुपे तक में बेच लेता है और जय माता की कहता जाता है
Wednesday, March 10, 2010
सूरज के समक्ष सोडियम लाइटें
चड़ते सूरज को दिया दिखाने वाली कहावत तो कई किताबों में पडी हैं
कई लोगों के मुख से कई बार सुनी भी है मगर आज का फोटो इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है
बेशक आज प्रदेश में बिजली की बेहद कमी है इस पर भी स्थानीय निकाय सूरज के समक्ष सोडियम लाइटें जला कर सूर्य भक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं
यह फोटो मेरठ छावनी का है
JAMOS JHALLA
कई लोगों के मुख से कई बार सुनी भी है मगर आज का फोटो इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है
बेशक आज प्रदेश में बिजली की बेहद कमी है इस पर भी स्थानीय निकाय सूरज के समक्ष सोडियम लाइटें जला कर सूर्य भक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं
यह फोटो मेरठ छावनी का है
JAMOS JHALLA
Tuesday, March 09, 2010
महिला आरक्षण बिल पास होगया|
बधाई+मुबारक++कान्ग्रेचुलेषण|
राज्यसभा में बीते दिन हंगामा बरपने के बावजूद आज महिला आरक्षण बिल पास होगया| बिल की पक्षधर सभी विपक्षी[सत्ता]पार्टियों ने आज अपने सभी गिले शिकवे दूर करके सत्ताधारियों के साथ यस +आई+++ कह कर और वोट करके महिलाओं को सत्ता में [बराबर]भागेदारी देने को बिल पास कराया|
बीते दिन आर.जे.दी.एस.पी.++++आदि के सदस्यों द्वारा सभापति पर हमला कर के जो लोकतंत्र की मर्यादा का क़त्ल किया था उस अन्तरास्त्रियबदनामी की भर पाई की गयी और लोक तंत्र के सात कातिलों को मार्शलों की मदद से सभा से बाहर किया गया|शेष उपस्थित १८७ सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया जिसमे केवल एक सदस्य ने ही लोक तंत्र की मर्यादा का पालन करते हुए विपक्ष की भूमिका निभाई| 186 सदस्यों ने बिल पास कराया| .
२३३ सदस्यों वाली राज्य सभा में 186 सदस्यों ने आज सभी अटकलों पर विराम+विरोधों++रुकावटों को दूर करते हुए महिलाओं के लिए ३३%आरक्षण बिल को अपनी रज़ामंदी देदी
यह संख्या बेशक २/३ बहुमत[१५५]से कहीं ज्यादा थी मगर आश्चर्यजनक रूप से विरोध में केवल एक ही मत पडा
बेशक पक्ष में पड़े मतों की संख्या तीन बार संशोधित की गयी मगर बी.एस.......पी.+एस.पी++आर.जे.दी.++टी.एम्.सी.+++++के बोयकाटके बावजूद भी अपर होउस में पास हो गया
अब लोक सभा में कया होगा यह कल देखेंगे सबलोक
See more
राज्यसभा में बीते दिन हंगामा बरपने के बावजूद आज महिला आरक्षण बिल पास होगया| बिल की पक्षधर सभी विपक्षी[सत्ता]पार्टियों ने आज अपने सभी गिले शिकवे दूर करके सत्ताधारियों के साथ यस +आई+++ कह कर और वोट करके महिलाओं को सत्ता में [बराबर]भागेदारी देने को बिल पास कराया|
बीते दिन आर.जे.दी.एस.पी.++++आदि के सदस्यों द्वारा सभापति पर हमला कर के जो लोकतंत्र की मर्यादा का क़त्ल किया था उस अन्तरास्त्रियबदनामी की भर पाई की गयी और लोक तंत्र के सात कातिलों को मार्शलों की मदद से सभा से बाहर किया गया|शेष उपस्थित १८७ सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया जिसमे केवल एक सदस्य ने ही लोक तंत्र की मर्यादा का पालन करते हुए विपक्ष की भूमिका निभाई| 186 सदस्यों ने बिल पास कराया| .
२३३ सदस्यों वाली राज्य सभा में 186 सदस्यों ने आज सभी अटकलों पर विराम+विरोधों++रुकावटों को दूर करते हुए महिलाओं के लिए ३३%आरक्षण बिल को अपनी रज़ामंदी देदी
यह संख्या बेशक २/३ बहुमत[१५५]से कहीं ज्यादा थी मगर आश्चर्यजनक रूप से विरोध में केवल एक ही मत पडा
बेशक पक्ष में पड़े मतों की संख्या तीन बार संशोधित की गयी मगर बी.एस.......पी.+एस.पी++आर.जे.दी.++टी.एम्.सी.+++++के बोयकाटके बावजूद भी अपर होउस में पास हो गया
अब लोक सभा में कया होगा यह कल देखेंगे सबलोक
See more
Subscribe to:
Posts (Atom)