Pages

Search This Blog

Monday, May 07, 2012

प्रणव दा हमें आपसे और कुछ नहीं चाहिए हमें केवल जूट की बोरियां दे दीजिये


प्रणव  दा हमें आपसे और कुछ नहीं  चाहिए हमें केवल जूट  की बोरियां दे दीजिये बोरियां नहीं है इसीलिए किसान की मेहनत का बहुमूल्य  फल अनाज बेकार होने जा रहा है ये गुहार आज संसद में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने लगाई |अपने  सहयोगी दल जे दी यूं के शरद यादव   द्वारा गेहूं की बदहाली और सरकार द्वारा इसकी खरीद में तालाम्टोली पर चिंता व्यक्त कर रहे थे इस पर सुषमा ने मोर्चा संभालते हुए मध्य प्रदेश में बोरियों  की आपूर्ति नहीं किये जाने से अनाज की दुर्दशा का चित्रं किया और हाथ जोड़ कर बोरियां माँगी |इस पर   विपक्ष एक जुट हो गया  और लालू प्रसाद  यादव के साथी रघुवंश प्रसाद ने चुटकी लेते हुए बताया की  बिहार में एक बोरे में ४.५ करोड़  रुपयों का काला धन मिला है |गेहूं के लिए बोरी नहीं है मगर काला धन रहने के लिए बोरे उपलब्ध हैं ||इसके पश्चात जे दी यूं के सदस्य स्पीकर के सामने वेल में भी जाने लगे 
संसद में बताया गया की केंद्र सरकार ने  बीते सप्ताह बोरे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था मगर आज ७ तारीख को भी स्थिति जडवत ही है |अर्थार्त बोरियां ना होने के कारण गेहूं की  खरीद और भंडारण नहीं हो पा रहा है|
गोरतलब हे की पहले  पोलिथीन के बोरे भंडारण के लिए उपयोग में लाये जाते थे मगर अब पोलिथीन पर रोक है सो जूट के बोरे चाहियें और  इतनी बड़ी संख्या में जूट के बोरे उपलब्ध नहीं हो रहे है |यानि दोनों तरफ से सरकार घिरी है |अगर बोरे दे दिए जाते हैं तो घाटे में जा रहे सरकार को विवश हो कर गेहूं को न केवल खरीदना पडेगा वरन भंडारण की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी|और अगर बोरे नहीं दिए जाते तो विपक्ष इस मुद्दे को २०१४ तक जीवित जरूर रखेगा और चुनावों में भुनाएगा भी 

Sunday, May 06, 2012

इतने सारे सियासी गम जान को लगे हों तो विपक्ष के धर्म किसे याद आते है

 इतने  सारे सियासी  गम जान को लगे हों तो विपक्ष के धर्म किसे याद आते है   भाजपा बेचारी  किवें  जीवे मुड़ मुड़ ठंडा पानी पीवे |जी हाँ आज कल बेचारी भाजपा पर यह जुमला फिट बैठ रहा है|
जब से सत्ता सुख छिना गया तभी से मुसीबतें है की एक के बाद एक चली ही आ रही हैं इन्ही में उलझ कर भाजपा अपने विपक्ष के धर्म को ही भूल गई है |ठीक भी है पहले अपने घर की आग को बुझाओ दूसरों का नंबर तो बाद में ही आता है|
एस एस अहलुवालिया की राज्य सभा के लिए  झारखंड में हार से अभी आरोप   प्रत्यारोपों से पार्टी उबरी भी नहीं थी की राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने  विद्रोह का बिगुल बजा दिया है  सूना है की अब तक ५१ विधायक  अपने समर्थन के रूप में पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं|यह विद्रोह भी पार्टी अध्यक्ष  नितिन गडकरी के आदेशों के ही खिलाफ है अहलुवालिया की हार का ठीकरा भी  पार्टी अध्यक्ष  की  राजनितिक  अदूर दर्शिता के सर ही फौड़ा जा रहा है|
   बिहारी बाबू नितीश कुमार अभी तक गुजरात के नरेंदर मोदी को खुल के समर्थन नहीं दे पाए हैं\इसीलिए मोदी के लिए दिल्ली  की राह  आसान  नहीं   हुई  है|मध्य प्रदेश से आयातित साध्वी उमा भारती ने विवादों में घिरे  निर्मल बाबा को समर्थन दे कर  मीडिया के छत्ते में हाथ दे दिया है |दिल्ली की राजनीति के माहिर अरुण जेटली पर  बोफोर्स में अमिताभ बच्चन का नाम घसीटने  कालिख पोती जा रही है|कीर्ति आज़ाद सचिन तेंदुलकर में ही उलझे हुए हैं\यशवंत सिन्हा यदा कदा पार्लियामेंट में मुद्दा उठाते हैं तो वह नक्कार खाने में तूती ही लगती है \ श्रीमती सुषमा स्वराज आज कल बेक फुट पर हैं| पार्टी का मुस्लिम चेहरा मुख्तार अबास नकवी और शाहनवाज़ खान बेचारे टी वी चेनलों पर बेबस नज़र  आ  रहे है |
    यहाँ यह कहना भी लाज़मी है की जब भी भाजपा कमजोर दिखती है या विवादों में घिरती है तभी सी बी आई अपने पुराणी फायलों से धुल साफ़ करके एक नया बखेड़ा खडा कर देती है तभी तो वर्तमान में भाजपा की शोचनीय स्थिति के मध्य नज़र  पार्टी के व्योवर्ध  भारी भरकम नेता लाल क्रिशन आडवानी  को  बाबरी मस्जिद काण्ड में षड्यंत्रकारी  बता कर जांच के घेरे में लिए जाने की बात करने लगी है |अब  जब इतने  सारे सियासी  गम जान को लगे हों तो विपक्ष के धर्म किसे याद आते है  

Monday, April 16, 2012

छौटे मौटे अपराध एक प्रिलिमनरी टेस्ट की भाँती होतें हैं

मेरठ को शिक्षा+स्पोर्ट्स गुड्स +मेडिकल+ मीडिया+लघु उद्योगों का केंद्र[हब]कहा जाता है लेकिन आज  कल यहाँ अपराधों की बाड़ सी ही आई हुई  है। सरे आम कत्ल +सामूहिक बलात्कार+चेन स्नेचिंग+ लूट+चोरी  और डकैती आदि के समाचारों से अखबार भरे रहते हैंशायद इसी लिए छीना झपटी के छौटे मौटे अपराध आज कल के अपराधिक नक्कारखाने में महत्वहीन  तूती बन कर ही रह जाते हैं।मेरा मानना है की अपराध तो अपराध ही होता है छौटा हो या बड़ा यह समाज और सरकार अर्थार्त व्यवस्था को चुनौती होता है इसीलिए तूती की आवाज़ को भी महत्त्व दे कर अपराध निरोधात्मक कार्यवाही प्राम्भ कर दी जानी चाहिए।
     मेरा मानना है की इस प्रकार के छौटे मौटे अपराध एक प्रिलिमनरी  टेस्ट की भाँती होतें हैं जिन्हें सफलता पूर्वक पास करके बड़े अपराध करने के लिए अपराध स्कूल जाने लायक हौंसला मिल जाता है और स्कूल से कालेज में एडमिशन आसानी से मिल जाता है
     इसी प्रकार की तूती रूपी  लूट की एक घटना का गवाह में भी बन गया ।सब कुछ इतनी जल्दी हुआ की जब तक समझ आता बाईक सवार जा चुका था ।
आज सुबह ६ बजे के करीब गंगानगर के दिवायदर रोड पर अचानक एक लड़की[संभवत छात्रा] काली बाईक के पीछे बदहवास  चिल्लाती हुई भागी जा रही थी पकड़ो 'पकड़ो इसने मेरा फोन छीन लिया है । बाईक सवार भी बामुश्किल २३ -२४ साल का स्लिम । क्लीन शेव्ड था मगर चौंकाने वाली बात यह थी की यह लुटेरा बिना हेलमेट के था यानि बेफिक्र था बेखौफ था। जब तक मामला समझ आता तब तक तो बाईक जा चुकी थी।पूरी लगभग २.५ किलो मीटर की सड़क पर खाकी वरदी धारी तो दूर प्रायवेट सुरक्षा कर्मी भी नहीं दिखेमोर्निंग वाक् करने वाले  केवल चर्चा ही करते रह गए। 

Thursday, April 12, 2012

घातक मेडिकल वेस्ट खाकर क्या हालत होगे ???


गोवंश की रक्षा के लिए अनेकों एन.जी.ओ. कार्यरत हैं|आये दिन कोई ना कोई  नारे लगाता नया एन,जी,ओ प्रकट हो जाता है |इस चित्र को देख कर ऐसा लगता है की  इस दिशा में जमीन पर कार्य  नहीं के बराबर हो रहा है|
यह गौवंश खुले में फैंके गए घातक मेडिकल वेस्ट खाने को मजबूर है | मेडिकल वेस्ट खुले में फैकने की पाबंदी है मगर  यह चित्र कुछ और ही मनमर्जी की तरफ इशारा करता है|ऐसे घातक मेडिकल वेस्ट खाकर क्या हालत होगे यह भी समझा जा सकता है

Wednesday, April 11, 2012

पेट्रोल+डीजल के संकट मोचक ये अनुशासित गदर्भ राज


[१]पेट्रोल+डीजल के संकट मोचक गदर्भ राज 




[२]पेट्रोल+डीजल के संकट मोचक  अनुशासित ये गदर्भ राज 
मेरठ वालो को
अगर मौका मिले तो चाँद की मिटटी भी खोद कर गदर्भराजों पर ही  लाद कर ले आयें 
मगर क्या करें हमारी सरकार वैश्वीकरण की मारी है सो विदेशी महंगी तकनीक की ही दीवानी हुई जा रही है|इस तकनीक  के लिए   दिनों दिन बड़ते पेट्रो आयल लुब्रिकेंट के दाम ऐसी की तैसी किये जारहे हैं।
चित्र में दिखाय गए गदर्भ गण गंगानगर के एक प्रबंध शिक्षा केंद्र में मिटटी ढोने जा रहे है
शायद यह भी प्रबंध शिक्षा  में  कोई
लेक्चर या  स्थानीय प्रेक्टिकल होगा |

Tuesday, April 10, 2012

हाय ओये हसाड़ी बैसाखी

बैसाखी दा की बनू 
[१]आंघी तूफ़ान के साईड इफेक्ट्स 


[२]आंघी तूफ़ान के साईड इफेक्ट्स 
आंधी तूफ़ान  के साथ बेमौसमी बरसात जब चलती है तो इनके कहर से मज़बूत और कमजोर सभी धाराशाई हो जाते हैं |  साईड इफेक्ट्स  या लेटर इफेक्ट्स  फोटो में दिखाई दे रहे हैं |इन्हें देख कर  खड़ी गेहूं की फसल और आम के बौरों की हालत भी  समझी जा सकती है|फसल खराब होने के बाद बाज़ार की हालत का अंदाजा  लगाया जा सकता है|किसान और बाज़ार जब बेज़ार होंगे तो  बेचारी सरकार पर पड़ने वाले दबाव की भविष्यवाणी भी की जा सकती है हाय ओये हसाड़ी बैसाखी 
बीते दिन अचानक मौसम ने करवट ली और सबकुछ तहस नहस कर दिया\  मेरठ में  
 लगभग ५.५० अचानक घर के दरवाजे और खिड़कियाँ बजने लगे |उठ कर देखा तो बाहर आंधी चल रही थी और बूंदाबांदी जारी थी| बाहर घुप अन्धेरा छाया था मानो रात का साया घिर आया हो|
इतने में पत्नी जी का फोन आया की माल रोड पर तेज़ बारिश और आंधी से अन्धेरा छा गया है |ऐसे में बिजली का जाना तो लाज़मी है सो समय  मानो ठहर गया हो।
 टी वी चैनल दिल्ली में यही हालात बयान कर रहे थे लगता है की दिल्ली से चल
 कर आंधी +झकड़++ बारिश मेरठ में भी आ गई लुधियाना +पटियाला आदि से फेस बुक फ्रेंड्स ने बताया की वहां भी यही हालत हैमेरठ के एक किसान परिवार से मित्र ने गेहूं की बर्बादी की आशंका जताई  
 
[1]अंधेरी चली बूंदे पडी शाम में ही हो गई रात 



[2]ये कुदरती कहर है 


[3] या मौसम की फटकार
अंधेरी चली बूंदे पडी शाम में ही हो गई रात 
ये कुदरती कहर है या मौसम की फटकार
आज अचनाक लगभग ५.५० अचानक घर के दरवाजे और खिड़कियाँ बजने लगे |उठ कर देखा तो बाहर आंधी चल रही थी और बूंदाबांदी जारी थी| बाहर घुप अन्धेरा छाया था मानो रात का साया घिर आया हो|
इतने में पत्नी जी का फोन आया की माल रोड पर तेज़ बारिश और आंधी से अन्धेरा छा गया है |ऐसे में बिजली का जाना तो लाज़मी है सो समय मनो ठहरा हुआ है |
अभी कुछ देर पहले ही टी वी चैनल दिल्ली में यही हालात बयान कर रहे थे लगता है की दिल्ली से चल कर आंधी +झकड़++ बारिश मेरठ में भी आ गई One Of My Facebook Friend  From Ludhiana Punjab]Keshav Batli Has Informed That The Same Changes Are There Also Bbut He Also Consoled That He His Feeling Pleasant Climate Now.